स्विगी के 450 डिलीवरी ब्वॉय का होगा आरटीपीसीआर

स्विगी के 450 डिलीवरी ब्वॉय का होगा आरटीपीसीआर

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-20 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  ऑनलाइन खाद्य आपूर्ति करने वाली स्विगी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के जरिए, तो कोरोना घरों तक नही पहुंच रहा है। इस आशंका के बीच पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मनपा के सहयोग से स्विगी के सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉय का आरटीपीसीआर करने का निर्णय लिया है।  विशेष शाखा में कुछ डिलीवरी ब्वॉय की जांच की गई है।

3-4 दिन में पूरी होगी जांच
उल्लेखनीय है की निजी कंपनी स्विगी ऑनलाइन बुकिंग पर घरों में खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य करती है। इसके लिए शहर में कंपनी के पास 450 डिलीवरी ब्वॉय हैं। प्रशासन को शंका है कि कहीं इन डिलीवरी ब्वॉय के जरिए तो लोगों के घरों तक कोरोना नहीं पहुंच रहा है। इस कारण पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कंपनी के 450 डिलीवरी ब्वॉय का कोरोना जांच आरटीपीसीआर कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को विशेष शाखा के उपायुक्त डॉ. बसवराज तेली के मार्गदर्शन में विशेष शाखा के सामने मनपा के डॉक्टर शुभम मनगटे, डॉ. साहिल और उनकी टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट की है। अगले चार पांच दिनों में यह जांच पूरी होगी। संक्रमित पाए जाने पर डिलीवरी ब्वॉय को क्वारेंटाइन किया जाएगा। वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया, उनकी भी जांच-पड़ताल की जाने वाली है।
 

Tags:    

Similar News