नियमित चलने वाली ट्रेनों को ही बना दिया स्पेशल

नियमित चलने वाली ट्रेनों को ही बना दिया स्पेशल

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-10 09:34 GMT
नियमित चलने वाली ट्रेनों को ही बना दिया स्पेशल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नियमित रूप से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जिससे रेलवे को रोजाना करोड़ों का घाटा हो रहा है। इस घाटे की पूर्ति करने के लिए रेलवे ने आपदा में भी जुगत भिड़ा ली है। नागपुर रेलवे स्टेशन से नियमित रूप से चलने वाली अनेक ट्रेनों को विशेष ट्रेन दर्शाकर यात्रियों की जेबें काटी जा रही हैं। खास बात यह है कि इन नियमित ट्रेनों की पहचान छिपाने के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या को ही बदल दिया है। इस प्रकार न सिर्फ नियमित चलने वाली ट्रेनों की पहचान मिटा दी गई, अपितु उन्हें स्पेशल ट्रेन का दर्जा भी दे दिया गया है। इस मामले को लेकर जब नागपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधन से नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों का ब्योरा मांगा गया, तो अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए कि उनके पास ब्योरा ही उपलब्ध नहीं है। 

बन गई स्पेशल ट्रेन : एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि यात्रियों से अपेक्षित प्रतिसाद न मिलने के कारण जहां अनेक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं सामान्य ट्रेनों को ही विशेष ट्रेन में तब्दील कर दिया गया है। नियमित रूप से चलने वाली सामान्य ट्रेनों की संख्या के प्रथम अक्षर को बदलकर शून्य लिख दिया गया और यह ट्रेन विशेष करार दे दी गई है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों से विशेष ट्रेन का भाड़ा वसूला जा रहा है। इस तरह कई ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन से चलने की जानकारी मिली है।
 

Tags:    

Similar News