दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2019 का आगाज

दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2019 का आगाज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-27 11:05 GMT
दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2019 का आगाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूं तो आधी आबादी का लोहा सारी दुनिया मानती है। नारी शब्द सुनते ही एक सशक्त छवि जेहन में उभरती है। नारी यानी एक मां, बहन, पत्नी, बेटी और एक अच्छी दोस्त। पारिवारिक, सामाजिक या व्यावसायिक स्तर पर मुकाम बनाने वाली इन महिलाओं की मेहनत और हौसले को पहचान देने के लिए ‘दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2019’ का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवार्ड का यह 11वां वर्ष है । दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड  उन सब महिलाओं के लिए है, जिन्होंने चुनौतियों को पार कर अपने अस्तित्व को पहचान दी। परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए खुद की पहचान बनाई और समाज में बड़ा बदलाव लाने की सफल कोशिश की है।

इन 9 कैटेगरीज में मिलेंगे अवार्ड
दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड 9 कैटेगरीज में दिए जाएंगे, जिसमें स्मॉल बिजनेस, सोशल, एंटरप्रेन्योर, आर्ट एंड कल्चर (ए) परफॉर्मिंग आर्ट (बी) लिटरेचर, आउट स्टैडिंग स्टूडेन्ट, एजुकेशन, स्पोर्ट्स, एडवेंचर, बेस्ट महिला मंडल शामिल है। 

ये हैं स्पॉन्सर
दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2019’ के स्पॉन्सर पावर्ड बाय जीएच रायसोनी ग्रुप, ऑफिशियल ज्वेलरी पार्टनर करण कोठारी ज्वेलर्स, ऑफिशियल ब्यूटी पार्टनर ब्यू सैलून एंड स्पा, डिजाइनर शो पार्टनर आईएनआईएफडी, रेडियो पार्टनर 94.3 माय एफ एम, चैनल पार्टनर इन बीसीएन है।

Similar News