नागपुर : पार्सल ट्रेनों का संचालन 30 जून तक बढ़ाया गया

नागपुर : पार्सल ट्रेनों का संचालन 30 जून तक बढ़ाया गया

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-09 08:57 GMT
नागपुर : पार्सल ट्रेनों का संचालन 30 जून तक बढ़ाया गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मध्य रेलवे  ने पार्सल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है, ताकि जीवनावश्यक वस्तुओं की ढुलाई में कोई रुकावट न आए। पहले यह गाड़ियां मई के पहले सप्ताह तक ही चलाई जानी थीं। इससे पार्सल लोडर और ई-कॉमर्स कंपनियों को लाभ मिलेगा। 

इस तरह बढ़ी अवधि
ट्रेन नंबर 001131 सीएसएमटी-शालीमार पार्सल ट्रेन 30 जून तक प्रतिदिन रवाना होगी, वहीं 00114 शालीमार-सीएसएमटी पार्सल ट्रेन प्रतिदिन 2 जुलाई तक रवाना होगी। सीएसएमटी-चेन्नई सेंट्रल पार्सल ट्रेन वाडी-सिकंदराबाद-विजयवाड़ा होकर चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 00115 सीएसएमटी- चेन्नई सेंट्रल दैनिक पार्सल ट्रेन सीएसएमटी से 30 जून तक शाम 7.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.25 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 00116 चेन्नई सेंट्रल-सीएसएमटी पार्सल ट्रेन प्रतिदिन चेन्नई सेंट्रल से 2 जुलाई  तक सुबह 12.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। ये पार्सल ट्रेनें लोनावाला, पुणे, सोलापुर, वाडी, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा दोनों दिशाओं में रुकेंगी।

Tags:    

Similar News