नागपुर : सदर क्षेत्र में हुक्का पार्लर पर छापा, सात पकड़ाए

नागपुर : सदर क्षेत्र में हुक्का पार्लर पर छापा, सात पकड़ाए

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-25 09:14 GMT
नागपुर : सदर क्षेत्र में हुक्का पार्लर पर छापा, सात पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर क्षेत्र में चल रहे एक हुक्का पार्लर पर पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में छापा मार कर 7 लोगों को पकड़ा गया। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त विनीता साहू को गुरुवार की रात में गुप्त सूचना मिली कि सदर इलाके में कॅफे कबिला में हुक्का पार्लर शुरू है। कॅफे कबिला में पुलिस ने छापा मार कर मालिक  परवेज बबलू खान (24) नई बस्ती, मंगलवारी सदर   निवासी व अन्य 6 लोगों काे हिरासत में लिया। इन सभी को थाने में ले जाकर पूछताछ की गई। सभी पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान हुक्का पॉट, फ्लेवर तंबाकू व मोबाइल फोन सहित 82,950 रुपए का माल जब्त किया गया। सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

दवा विक्रेता से ठगी का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
कभी एसीपी तो कभी एफडीए अधिकारी बनकर शहर के दवा विक्रेताओं के साथ ठगी करने वाले आरोपी राहुल सराटे को मुंबई से गिरफ्तार कर गुरुवार को नागपुर लाया गया। आरोपी राहुल सराटे फर्जी अधिकारी बनकर कई व्यापारियों और दवा विक्रेताओं को लाखों रुपए की ठगी कर चुका है।  हाल में दवा विक्रेता शशांक अग्रवाल से 30 हजार रुपए की ठगी की। शशांक की देवनगर चौक में मेडिकल की दुकान है। आरोपी ने शशांक को गत 29 मई को खुद को एफडीए का असिस्टेंट कमिश्नर बताते हुए फोन किया। उसने कहा कि तुम्हारी दुकान से एक अधिकारी की पत्नी ने बोर्नविटा खरीदा था,  जो एक्सपायरी डेट का है। उसके सेवन से किसी की तबीयत खराब हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में हमें शिकायत मिली है। शशांक से आरोपी राहुल ने कहा कि तुमको गिरफ्तार कर दुकान सील की जाएगी। अगर तुम चाहो तो जुर्माना जमा कर सकते हो। आरोपी ने शशांक की दुकान पर एसीपी बनकर कार्रवाई करने के बारे में इस बारे में बजाज नगर थाने में शशांक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। गुरुवार को इस आरोपी को मुंबई से नागपुर लाया गया।  

Tags:    

Similar News