नागपुर स्टेशन शीघ्र होगा हाईटेक , 32 कंपनियों का चयन

 नागपुर स्टेशन शीघ्र होगा हाईटेक , 32 कंपनियों का चयन

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-27 10:39 GMT
 नागपुर स्टेशन शीघ्र होगा हाईटेक , 32 कंपनियों का चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर रेलवे स्टेशन जल्द ही हाईटेक होगा। इसके लिए आईआरएसडीसी (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड) की ओर से टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। मुंबई में 32 कंपनियों का नागपुर, अमृतसर, ग्वालियर और साबरमती स्टेशन के विकास के लिए चयन किया गया। वर्तमान में भारत के रेलवे स्टेशनों को अधिक हाईटेक व व्यापारियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाने की कोशिश की जा रही है। आईआरएसडीसी भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विश्व स्तरीय हब में बदलने के मिशन पर है।

पहले चरण में देशभर के चार स्टेशन इसमें शामिल किए गए हैं।  इनमें गुजरात का साबरमती, पंजाब का अमृतसर, मध्यप्रदेश का ग्वालियर और महाराष्ट्र का नागपुर स्टेशन शामिल है। करोड़ों की लागत से इन स्टेशनों को पुनर्विकास कर हाईटेक बनाया जाने वाला है। यह काम पीपीपी की तर्ज पर होगा। वर्ष 2019 में स्टेशन विकास के लिए रेलवे ने आवेदन मंगवाए थे। तालाबंदी के बावजूद बड़ी संख्या में कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई। शुक्रवार को इनमें से 32 कंपनियों को चुना गया, जो स्टेशन के पुनर्विकास के लिए तत्पर हैं। हालांकि, इन कंपनियों में विकास कार्य के लिए पूरी तरह सक्षम कंपनियांे को ढूंढ़ा जा रहा है। 

Tags:    

Similar News