नागपुर यूनिवर्सिटी ने की परीक्षाओं की घोषणा, 20 मार्च से ऑनलाइन होगी

नागपुर यूनिवर्सिटी ने की परीक्षाओं की घोषणा, 20 मार्च से ऑनलाइन होगी

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-04 10:55 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी ने की परीक्षाओं की घोषणा, 20 मार्च से ऑनलाइन होगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने एक लंबे इंतजार के बाद अपनी शीतकालीन परीक्षा की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने 20 मार्च से 30 अप्रैल के बीच ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने का फैसला लिया है। वहीं 8 से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। विवि ने यह घोषणा सिर्फ पारंपारिक पाठ्यक्रमों के लिए की है। बीई, बी.टेक, एल.एल.बी, बीएड, बीफार्म जैसे पाठ्यक्रम जिनमें केंद्रीय पद्धति से प्रवेश होते हैं, उनकी परीक्षा की घोषणा बाद में की जाएगी। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले के अनुसार यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी यह निश्चित है, लेकिन इसकी विस्तृत योजना पर अभी भी काम चल रहा है। जल्द ही विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 में लॉकडाउन के चलते नागपुर विवि की प्रत्यक्ष परीक्षा स्थगित हुई थी।

विद्यार्थियों में बढ़ी बेचैनी : नागपुर विश्वविद्यालय इसके बाद ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा संपन्न कराई थी। लेकिन इसके बाद नवंबर-दिसंबर में होने वाली ग्रीष्मकालीन परीक्षा को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई, जिससे विद्यार्थियों के बेचैनी बढ़ती जा रही थी। दरअसल पिछली परीक्षा प्रणाली से सबक लेकर इस बार की परीक्षा प्रणाली में बदलाव किए जा रहे हैं। वरिष्ठ  अधिकारियों की मानें तो पिछली बार की तरह 50 में से 25 प्रश्न हल करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास नहीं होगा। विद्यार्थियों को सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। परीक्षा में मिक्स प्रकार के प्रश्न होंगे। जिसमें एमसीक्यू, रिक्त स्थान भरें, जोड़ी मिलाएं, लघु उत्तर, दीर्घ उत्तर जैसे प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे। इसके साथ ही नकल रोकने के लिए प्रॉक्टरिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। विवि की मंशा है कि, हर सप्ताह के शनिवार-रविवार को पेपर रखा जाए, ताकि सत्र प्रभावित न हो। परीक्षा पर विस्तृत गाइडलाइन के लिए विवि की टास्क फोर्स काम कर रही है। जल्द ही एक ठोस प्रारूप सबके सामने होगा।
 

Tags:    

Similar News