नागपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह स्थगित

नागपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह स्थगित

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-09 04:18 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह स्थगित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना के कारण नागपुर विश्वविद्यालय ने 11 अप्रैल और 23 अप्रैल को होने वाले दोनों दीक्षांत समारोह स्थगित कर िदए हैं। 11 अप्रैल को विशेष दीक्षांत समारोह में देश के मुख्य न्यायमूर्ति शरद बोबडे को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि देने जा रहा था। इसके बाद 23 अप्रैल को मुख्य दीक्षांत समारोह आयोजित करके विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाने वाली थीं। विवि अधिकारियों के अनुसार समारोह की नई तारीखें अभी तय नहीं हुई है। यदि कोरोना की ऐसी ही स्थिति रही तो दीक्षांत समारोह ऑनलाइन मोड में लेने पर विचार किया जा सकता है। 23 अप्रैल का मुख्य दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, पर स्थगित करना पड़ा। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले के अनुसार, दीक्षांत समारोह स्थगित होने के कारण विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होगा। पीएचडी अभ्यर्थियों को पीएचडी नोटिफाई होने की तारीख से ही डॉक्टरेट माना जाता है। वहीं, जरूरत हो तो विद्यार्थी प्रोविजनल डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

तैयारी पूरी थी 
नागपुर विवि ने 23 अप्रैल के दीक्षांत समारोह में कुल 2 डि.लिट और 810 पीएचडी डिग्री देने की तैयारी की थी। जानकारी के अनुसार इस बार नागपुर विवि डॉ.रत्नाकर भेलकर और डॉ.तुलसीदास गेडाम को डि.लिट डिग्री प्रदान करेगा। इसके अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी में 286, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में 151 ह्यूमेनिटीज में 238 और इंटरडिसिप्लिनरी शाखा में 131 पीएचडी डिग्री प्रदान करेगा।  

Tags:    

Similar News