नागपुर यूनिवर्सिटी में नए संचालक की नियुक्ति पर विवाद

नागपुर यूनिवर्सिटी में नए संचालक की नियुक्ति पर विवाद

Tejinder Singh
Update: 2020-12-09 04:21 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी में नए संचालक की नियुक्ति पर विवाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के नए संचालक के रूप में सेवादल महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सोपानदेव पीसे की नियुक्ति की गई है। इसपर विवाद हो गया है। एनएसएस प्रदेश संपर्क अधिकारी अतुल सालुंखे ने जांच का निर्णय लिया है। दरअसल डॉ. केशव वालके के इस्तीफा देने के बाद यूनिवर्सिटी ने डॉ. पीसे की नियुक्ति की। डॉ. पीसे आरएसएस संबद्ध संगठन शिक्षण मंच से जुड़े हैं। चर्चा है, पात्र न होने के बावजूद उन्हें अपने राजनीतिक कनेक्शन के चलते नियुक्ति दी गई है। उन्होंने जरूरी अर्हता भी पूरी नहीं की है। एनएसएस के अब तक के संचालक डॉ. केशव वालके ने कुलसचिव डॉ. नीरज खटी को पत्र भेज कर अपना मत जाहिर किया था। 
 

Tags:    

Similar News