यूनिवर्सिटी में बना पेटेंट सेल, आर्थिक मदद भी दी जाएगी

यूनिवर्सिटी में बना पेटेंट सेल, आर्थिक मदद भी दी जाएगी

Anita Peddulwar
Update: 2018-12-03 07:04 GMT
यूनिवर्सिटी में बना पेटेंट सेल, आर्थिक मदद भी दी जाएगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने यहां हाल ही में पेटेंट सेल की स्थापना की है। यहां विश्वविद्यालय में होने वाले रिसर्च के पेटेंट किए जाएंगे। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय शोधार्थियों को अपने शोध का पेटेंट कराने हेतु प्रेरित करने के लिए आर्थिक मदद भी देगा। इसी दिशा में नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने यहां पेटेंट सेल की स्थापना की है। हाल ही में यूनिवर्सिटी ने इसे हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बीते कुछ वर्षों से देश में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के प्रयास किए हैं। इसी दिशा में रूसा, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल और पेटेंट सेल जैसे कई उपक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी दिशा में नागपुर विश्वविद्यालय में भी इसके पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। 

पेटेंट के मामले में पिछड़ा यूनिवर्सिटी
मौजूदा समय में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी का अत्याधिक महत्व है। ऐसे में विदेशों और देश भर में रिसर्च के पेटेंट पर अधिक जोर दिया जा रहा है। मगर नागपुर विश्वविद्यालय इस मामले में अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में जरा पीछे है। 95 वर्ष पुराने इस विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में हजारों रिसर्च होती है, मगर पेटेंट को उंगलियों पर गिना जा सकता है। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में पीएचडी प्रदान करने वाले  यूनिवर्सिटी  का पेटेंट के मामले में पिछड़ना  यूनिवर्सिटी की साख के लिए भी बुरा है। पीएचडी का समाज के लिए क्या उपयोग है, इस पर भी सवाल उठ रहे थे। पेटेंट में पिछड़ने के असर नागपुर यूनिवर्सिटी की रैंकिंग पर भी दिख रहा है। ऐसे में  यूनिवर्सिटी ने सुधारात्मक कदम उठाते हुए विविध गतिविधियों को बढ़ावा दिया है। इन उपक्रमों के साथ यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों में उद्योजकता को भी बढ़ावा देना चाहता है। पेटेंट सेल की स्थापना के बाद यूनिवर्सिटी की रिसर्च देश और दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगी, ऐसा उन्हें यकीन है। पेटेंट सेल के अलावा, यूनिवर्सिटी को रूसा के तहत ह्यूमेनिटीज विभाग से सामाजिक उत्थान और फार्मेसी विभाग से कैंसर मेडिसिन रिसर्च थीम पर काम करने की जिम्मेदारी है। हाल ही में स्थापित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के जरिए विद्यार्थियों में उद्योजगता बढ़ाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। 

Similar News