नागपुर यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा 25 से

बैठक में डेट घोषित नागपुर यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा 25 से

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-21 09:11 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी की शीतकालीन परीक्षा 25 से

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की शीतकालीन परीक्षा को लेकर परीक्षा व मूल्यमापन मंडल की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा की तिथियां घोषित की गईं। हालांकि डिग्री पाठ्यक्रम के पहले सत्र की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई। विद्यापीठ ने शनिवार को आनन-फानन में बैठक बुलाकर परिपत्रक जारी कर परीक्षा बाबत महाविद्यालय को सूचना दी। इस अनुसार प्रात्याक्षिक व लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गईं। महाविद्यालय स्तर पर परीक्षा लेते समय ऑफलाइन व ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा लेने की जानकारी दी। इस अनुसार जो विद्यार्थी अनुर्तीण है उनकी परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर लेने को कहा है।

पदवी और पदविका पाठ्यक्रम के 2, 4, 6, 8 व 10वें सेमिस्टर में अनुर्तीण विद्यार्थियों की प्रात्याक्षिक परीक्षा 25 नवंबर और 4 दिसंबर तक इसी सत्र की परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर 1 से 11 दिसंबर तक ली जाएगी। पदवी व पदविका पाठ्यक्रम के 3, 5, 7 व 9वें सेमिस्टर में नियमित, अनुर्तीण, पूर्व विद्यार्थियों की प्रात्याक्षिक परीक्षा पूर्व की तरह महाविद्यालय स्तर पर होगी। लिखित परीक्षा विद्यापीठ स्तर पर 14 दिसंबर से 15 जनवरी तर ऑनलाइन पद्धित से टाइमटेबल के अनुसार होगी। पदवी व पदव्यूत्तर पाठ्यक्रम के 2 व 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के 3 व 5वें सेमिस्टर की प्रात्याक्षिक परीक्षा 10 से 15 जनवरी के बीच ऑनलाइन व ऑफलाइन पद्धति से होगी। पाठ्यक्रम की लिखित परीक्षा विद्यापीठ स्तर पर ऑनलाइन पद्धति से 17 से 29 जनवरी तक होगी।
 

Tags:    

Similar News