नागपुर यूनिवर्सिटी की पेट परीक्षा होल्ड पर, नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं

नागपुर यूनिवर्सिटी की पेट परीक्षा होल्ड पर, नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-23 10:05 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी की पेट परीक्षा होल्ड पर, नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 10 से 15 मई के बीच होेने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पेट) होल्ड पर रख दी है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पेट परीक्षा की नई तारीखों का एेलान कोरोना की स्थिति को देखते हुए बाद में किया जाएगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पेट) के आवेदन की अवधि भी बढ़ाई है। उम्मीदवार 8 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके 15 मई तक हार्ड कॉपी परीक्षा विभाग में जमा कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते नागपुर विवि ने यह अवधि बढ़ाई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में निर्धारित टाइमटेबल के अनुसार अभ्यर्थियों को  24 अप्रैल तक https://nagpur.university/PHDPortal पर पंजीयन करा कर यूनिवर्सिटी में हार्ड कॉपी जमा करानी थी।  इसके बाद 10 से 15 मई के बीच ऑनलाइन परीक्षा होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विवि को इस योजना में बदलाव करना पड़ा है। 

 

Tags:    

Similar News