उत्तर महाराष्ट्र में 7 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद,171 संदिग्ध पकड़ाए

कार्रवाई उत्तर महाराष्ट्र में 7 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद,171 संदिग्ध पकड़ाए

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-30 13:04 GMT
उत्तर महाराष्ट्र में 7 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद,171 संदिग्ध पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नाशिक। विगत कुछ महिनों में नाशिक पुलिस ने कारवाई करते हुए कुल 7 करोड रूपये के नशीले पदार्थ बरामद किये। इसमें  ब्राऊन शुगर, चरस, गांजा, कुत्ता गोली, गुटखा आदि शामिल है। विशेष है कि, अलग अलग मामलों में पुलिस ने कुल 171 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। वर्तमान में आर्यन खान मामले के कारण ड्रग्स तस्करी सुर्खियों में है। नाशिक विभाग में कुछ दिनों पूर्व ड्रग्स तस्करी के तार मालेगांव से मिले थे। इसके बाद नाशिक जिले को लेकर चर्चा हुई। दरम्यान, उत्तर महाराष्ट्र परिक्षेत्र का  पदभार स्वीकार करने के बाद विगत डेढ महिने में  ड्रग्स तस्कराे के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई  करने की जानकारी  विशेष पुलिस महानिरीक्षक बी. जी. शेखर ने दी।

 

Tags:    

Similar News