केंद्र सरकार के खिलाफ NCP की नाराजगी, 15 से 20 अक्टूबर के बीच निकालेगी मोर्चा

केंद्र सरकार के खिलाफ NCP की नाराजगी, 15 से 20 अक्टूबर के बीच निकालेगी मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-14 18:50 GMT
केंद्र सरकार के खिलाफ NCP की नाराजगी, 15 से 20 अक्टूबर के बीच निकालेगी मोर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूखे, बिजली कटौती, पेट्रोल-डीजल दर वृद्धि और महंगाई के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 15 से 20 अक्टूबर के बीच प्रदेश भर में मोर्चा निकालेगी। रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने यह जानकारी दी। पाटील ने कहा कि इस मोर्चे के बाद यदि सरकार नहीं जागी तो मंत्रियों की गाड़ियों को रोककर उनका घेराव किया जाएगा।

पाटील ने बताया कि सोमवार से सप्ताह भर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी केंद्र और प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना सरकार के विरोध में तहसील और उपविभागीय कार्यालय पर मोर्चा निकालेंगे। तहसीलदार अथवा उपविभागीय अधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रही है। सूखा, महंगाई और बेरोजगारी से राज्य में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। लेकिन सरकार इन मुद्दों पर अब भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। इसलिए पार्टी ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है।

Similar News