NEET Exam: पेन भी मिले सेंटर से, देर से पहुंचने वालों को दिखाया बाहर का रास्ता

NEET Exam: पेन भी मिले सेंटर से, देर से पहुंचने वालों को दिखाया बाहर का रास्ता

Anita Peddulwar
Update: 2018-05-07 09:32 GMT
NEET Exam: पेन भी मिले सेंटर से, देर से पहुंचने वालों को दिखाया बाहर का रास्ता

डिजिटल डेस्क,नागपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वाधान में  आयोजित हुए नीट एग्जाम में स्टूडेंट्स को पेन भी एग्जाम सेंटर में दिए गए जबकि एग्जाम सेंटर में देरी से पहुंचने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। बताया जाता है कि एग्जााम में  फिजिक्स के सवालों ने स्टूडेंट्स को खूब उलझाया। इससे बहुत से सवाल स्टूडेंट्स  को समझने में कठिनाई हुई। हालांकि इसके अतिरिक्त अन्य विषयों के सभी सवालों में स्टूडेंट्स को अासानी हुई। विशेष बात यह है कि  एग्जाम सेंटर पर कुछ भी ले जाना मना था, इसलिए स्टूडेंट्स को पेन भी परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध करवाया गया।   परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के लिए सुबह 9:30 बजे तक का समय तय किया गया था। यह प्रवेश-पत्र पर भी लिखा हुआ था, इसके बाद भी जो स्टूडेंट्स  देर से पहुंचे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

शहर के 27 सेंटरों पर हुए एग्जाम
उल्लेखनीय है कि  सीबीएसई द्वारा देशभर में   नेशनल एलीजिबिलिटी कम इंट्रेन्स टेस्ट (नीट) का आयोजन किया गया, इस परीक्षा के लिए शहर में 27 सेंटर बनाए गए थे, जिसका परिणाम 5 जून को आएगा। संतरानगरी में नागपुर के साथ ही मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित विदर्भ के विभिन्न जिलों के स्टूडेंट्स यहां एग्जाम के लिए पहुंचे। एग्जाम सेंट्र पर बच्चों को पहुंचाने के लिए परिजनों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि एग्जाम सेंटर के अंदर कुछ भी नहीं ले जा सकते थे और परीक्षा खत्म होने तक बच्चों को लेने के लिए वह वहीं बाहर इंतजार करते रहे। एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले  स्टूडेंट्स की चैकिंग की गई। गले में पहने गहने, जेवर, बालों और कानों की पिन, बेल्ट, पर्स सभी बाहर ही निकलवा दिए गए। एग्जाम सेंटर पर हंगामा न हो इसके लिए सभी सेंटरों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था। वहीं एक स्टूडेंट्स श्रेयश डोइजड का बैग ऑटो में छूट गया था जिसमें उसका प्रवेश-पत्र भी था। लेकिन यह बात ऑटो चालक को ध्यान में आई तो उसने बैग से सामान निकालकर फोन किया और श्रेयश से संपर्क कर उसका बैग वापस लौटाया जिससे वह एग्जाम में शामिल हो सका।

180 नंबर के सवाल छूट गए : वैष्णवी मणियार ने बताया कि उसका सेंटर हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन के पास स्थित आदर्श संस्कार विद्यालय में था। कक्षा में उपस्थित मैडम ने उन्हें 10 बजे पेपर दे दिया, लेकिन 10:30 बजे तक प्रश्न-पत्र को खोलने नहीं दिया। इसके बाद जब एक अन्य टीचर आया तो उसने कहा कि अभी तक पेपर चालू क्यों नहीं किया तब जाकर पेपर करने का मौका मिला। इससे फिजिक्स के 180 नंबर के सवाल छूट गए।

आसान थे सवाल : लगभग सभी सवाल आसन थे सिर्फ फिजिक्स के कुछ सवालों में उलझन हुई। बॉयोलॉजी तो बहुत ही आसान लगा मुझे। परीक्षा केन्द्र के बाहर कड़ी चैकिंग हुई। - दीक्षा राणा

फिजिक्स के सवाल थे कठिन : अन्य विषयों की अपेक्षा फिजिक्स के सवाल थोड़े कठिन थे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार सवाल आसान लगे, क्योंकि इस बार मेरी तैयारी भी अच्छी थी। - हेमंत साहू

पेन भी अंदर ले जाने नहीं दिया : हमें अपना पेन भी अंदर ले जाने नहीं दिया, सब कुछ बाहर निकाल िदया गया। कानों की बाली से लेकर जूता-चप्पल सब बाहर ही निकाल कर रखने पड़े।  - आरती वर्मा

पानी की हुई परेशानी : कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए पानी भी अपने पास नहीं रख सकते थे। गर्मी की वजह से पानी की बड़ी परेशानी हुई। - मुसम्मा बरजन
 
 

 

Similar News