नागपुर के कलमना मंडी में नई सोयाबीन की आवक शुरू

फसल खरीदी शुभारंभ नागपुर के कलमना मंडी में नई सोयाबीन की आवक शुरू

Anita Peddulwar
Update: 2021-09-20 08:58 GMT
नागपुर के कलमना मंडी में नई सोयाबीन की आवक शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   कलमना स्थित धान्यगंज में नई सोयाबीन की आवक शुरू हुई है। शुभारंभ मंडल  के अध्यक्ष अतुल सेनाड व सचिव रामेश्वर हिरुडकर की उपस्थिति में हुआ। अतुल सेनाड ने बताया कि इस साल सोयाबीन की फसल काफी अच्छी है। फसल को पर्याप्त पानी मिल चुका है, यदि जल्द ही मौसम नहीं खुलता है तो फसल प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि पहले दिन सोयाबीन की आवक विशेष नहीं रही, सोयाबीन को 7,811 से 10,111 रुपए भाव मिला। राजन ट्रेडिंग कंपनी, अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कंपनी, दिलीप कार्पोरेशन, रिद्धि-सिद्धि ट्रेडिंग कंपनी, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, शुभम ट्रेडर्स, यूनिक ट्रेडर्स, निर्मल ट्रेडर्स ने बोली लगाई।  सोयाबीन लानेवाले पहले किसान नवेगांव के अंतराम शेंडे है। इस अवसर पर मनोहर हजारे, रामाजी नवघरे, चिंटू पुरोहित, राजेश सातपुते, गोपाल कलमकर, ज्ञानेश्वर गजभिये आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News