भीमा कोरेगांव मामले में एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोप पत्र

भीमा कोरेगांव मामले में एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोप पत्र

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-09 13:37 GMT
भीमा कोरेगांव मामले में एनआईए ने दाखिल किया पूरक आरोप पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को भीमा कोरेगांव गांव हिंसा मामले को लेकर  सात आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया है। इस मामले में यह दूसरा पूरक आरोपपत्र है। आरोपपत्र में फादर स्टैन स्वामी, प्रोफेसर आनंद तेलतुंबडे, प्रोफेसर हनी बाबू, गौतम नवलखा, मिलिंद तेलतुंबडे व कबीर कलामंच से जुड़े ज्योति जगताप, सागर गोरखे व रमेश गायचोर का नाम शामिल है। 83 वर्षीय आरोपी स्वामी आदिवासी इलाकों में आदिवासियों के साथ काम करते हैं। इन्हें गुरुवार को रांची से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल स्वामी को 23 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

 इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं व अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पहला आरोपपत्र पुणे पुलिस ने 15 नवंबर 2018 को दायर किया था। इसके बाद 21 फरवरी 2019 को पूरक आरोपपत्र दायर किया गया था। जनवरी 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले की जांच शुरु की थी। इसके बाद 31 दिसंबर 2017 को एल्गार परिषद के दौरान भड़काऊ भाषण देनेवालों खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन से संबध होने, अवैध गतिविधि में शामिल होने व आपराधिक षडयंत्र का आरोप है। 
 

Tags:    

Similar News