NMC करेगी नाग, पीली और पोरा नदी को स्वच्छ : जिचकार

NMC करेगी नाग, पीली और पोरा नदी को स्वच्छ : जिचकार

Anita Peddulwar
Update: 2018-04-27 10:20 GMT
NMC करेगी नाग, पीली और पोरा नदी को स्वच्छ : जिचकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। NMC की ओर से 7 से 20 जून के बीच नदी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत शहर की नाग नदी, पीली नदी, पोरा नदियों को पूरी तरह स्वच्छ करने का संकल्प NMC  ने लिया है। इस संदर्भ में पूर्व तैयारी बैठक महापौर नंदा जिचकार ने  को मनपा मुख्यालय के डा. पंजाबराव देशमुख सभागृह में ली। इस मौके पर महापौर ने पिछले वर्ष के कामों की समीक्षा भी अधिकारियों के साथ की। 

स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जाए
महापौर ने निर्देश देते हुए कहा कि पिछले वर्ष का शेष काम इस साल छूटना नहीं चाहिए। वहां की गाद व मिट्टी निकाली जाए। इस काम के लिए आवश्यक स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जाए। बारिश के पूर्व कार्य संभवत: पूर्ण करने की संभावना भी जताई गई।

18 चरणों में किया जाएगा काम
बैठक में अधीक्षक अभियंता ने महापौर को जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले साल तीनों नदियों का मिलाकर करीब 72 टन गाद नदी से निकाला गया था। इस साल भी गाद व मिट्टी निकालने का काम किया जाएगा। शहर में तीन नदियां बहती हैं। नाग नदी की लंबाई 18 किमी, पीली नदी की 17.50 किमी और पोरा नदी की लंबाई 12 किमी है। इसमें 18 चरणों में काम करने की रूपरेखा बनाई गई है। बैठक में स्थायी समिति सभापति विक्की कुकरेजा, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, वरिष्ठ नगरसेवक सुनील अग्रवाल, वैद्यकीय सेवा व आरोग्य समिति सभापति मनोज चापले, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे, अतिरिक्त उपायुक्त राजेश मोहिते, तांत्रिक सलाहकार विजय बनगिरवार प्रमुखता से उपस्थित थे। 

मेट्रो सहित अन्य विभागों से मंगवाएं उपकरण : मुद्गल
आयुक्त अश्विन मुद्गल ने पिछले वर्ष नासुप्र, मेट्रो, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग, सिंचाई विभाग, ठेकेदार एसोसियेशन से उपकरण मंगलवाए गये थे। इस वर्ष भी उनसे उपकरण मंगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि, नदी से निकाला गया गाद वहीं पर एकत्रित न करते हुए गाद को संकलित कर उचित जगह भेजने की व्यवस्था तत्काल की जाए। 

Similar News