अमेरिकन वाणिज्य दूतावास में नहीं मिला कोई बम, फोन कर धमकी देने वाले को तलाश रही पुलिस 

अमेरिकन वाणिज्य दूतावास में नहीं मिला कोई बम, फोन कर धमकी देने वाले को तलाश रही पुलिस 

Anita Peddulwar
Update: 2021-08-04 12:31 GMT
अमेरिकन वाणिज्य दूतावास में नहीं मिला कोई बम, फोन कर धमकी देने वाले को तलाश रही पुलिस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में स्थित अमेरिकी कांसुलेट (वाणिज्य दूतावास) उड़ा देने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। अज्ञात आरोपी ने मोबाइल फोन से मंगलवार आधी रात को कांसुलेट के लैंडलाइन पर फोन कर धमकी दी। कांसुलेट में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। आनन फानन में मुंबई पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते और स्वान पथक के साथ मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की घेराबंदी कर ली। जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।   

अब पुलिस ने फोन करने वाले की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। शिकायत के मुताबिक कांसुलेट में आधी रात को फोन कर एक व्यक्ति ने पूरी इमारत उड़ा देने की धमकी दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही मामले को गंभीरता से लिया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी मातहतों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। बुधवार सुबह तक कांसुलेट के भीतर और आसपास के पूरे इलाके की बारीकी से जांच की गई। जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिससे साफ हो गया कि यह किसी की शरारत थी। इसके बाद फोन करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फोन करने वाले आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। बता दें कि अमेरिकी कांसुलेट पहले चर्चगेट में था लेकिन साल 2011 में इसे बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में स्थानांतरित कर दिया गया।    

Tags:    

Similar News