नागपुर में 21 मार्च तक नो इंट्री, बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं

नागपुर में 21 मार्च तक नो इंट्री, बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-15 10:36 GMT
नागपुर में 21 मार्च तक नो इंट्री, बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर पुलिस आयुक्त के आदेश पर कई जगह पर डिटेंशन सेंटर बनाया गया है। बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। इसके साथ ही शहर के थानेदारों को मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। 15 से 21 मार्च तक शहर में नो इंट्री रहेगी। सोमवार से लॉकडाउन में कहीं पर न घूमें। रेलवे, बस या विमान से सफर करने वालों को अपनी टिकट संभालकर रखनी होगी। अकारण घूमते मिलने पर  पुलिस पकड़कर सीधा भेजेगी डिटेंशन सेंटर में, थाने में भी कार्रवाई की जाएगी। डिटेंशन सेंटरों में ले जाने के बाद सबसे पहले सैनिटाइज किया जाएगा।

सभी नाकों पर होगी जांच
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि शहर में कई जगह पर पुलिस ने डिटेंशन सेंटर बनाया है। कोई भी बेवजह घूमते मिला तो सीधा पकड़कर की जाएगी कार्रवाई। इस दौरान कोई भी नहीं होगी सुनवाई। इसलिए बेहद जरूरी होने पर पहचान पत्र लेकर ही निकले। शहर के सभी नाकों पर बस से सफर करने वालों की जांच का इंतजाम किया गया है। लॉकडाउन में दवाइयों, सब्जी, फलों, लैबोटरी, किराना दुकानों को शुरू रखा जाएगा, लेकिन कोविड नियमों का पालन करना होगा। खरीदारी के बहाने दूसरे परिसर में घूमते मिलने पर भी कार्रवाई की जाएगी। दोपहिया वाहन पर एक और कार में दो ही लोग सफर कर सकते हैं। काम के सिलसिले में बाहर जाने वाले लोगों को 21 मार्च तक प्रवेश नहीं वापस शहर में आने नहीं दिया जाएगा। शहर से बाहर जाने वाले वाहनों के नंबर और उसमें सफर करने वालों के नाम लिखा जाएगा। होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के घूमते मिलने पर उसे सीधा जेल भेजा जाएगा।


 

Tags:    

Similar News