नहीं सुलझा दानवे-खोतकर विवाद, सीएम फडणवीस-उद्धव की मौजूदगी में फिर होगी बैठक

नहीं सुलझा दानवे-खोतकर विवाद, सीएम फडणवीस-उद्धव की मौजूदगी में फिर होगी बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-17 04:22 GMT
नहीं सुलझा दानवे-खोतकर विवाद, सीएम फडणवीस-उद्धव की मौजूदगी में फिर होगी बैठक

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  जालना लोकसभा सीट को लेकर शिवसेना नेता व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राव साहेब दानवे के बीच का विवाद खत्म नहीं हो सका है। शनिवार को मातोश्री में भाजपा की नेता व राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और खोत ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की।  यह बैठक भी बेनतीजा रही। अब इस मसले को लेकर रविवार को औरंगाबाद युति की रैली के पहले बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दानवे और खोत भी मौजूद रहेंगे। 

दरअसल खोत और दानवे की राजनीतिक दुश्मनी के कारण खोत जालना सीट से दानवे के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। शिवसेना-भाजपा के बीच गठबंधन के चलते अब यह सीट भाजपा कोटे की है। लेकिन खोत यहां से चुनाव लडने पर अड़े हुए हैं। शनिवार को मातोश्री पर बैठक के बाद खोत ने कहा कि मैंने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने प्रस्ताव रखा है कि जालना में दोनों दलों के बीच मित्रवत चुनावी लड़ाई होने दिजिए अथवा यह सीट भाजपा शिवसेना के लिए छोड़ दे। खोत ने कहा कि अभी कांग्रेस में जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। रविवार को औरंगाबाद में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाली बैठक में इस मसले का हल निकल सकता है।

Similar News