जंगल में वृक्ष कटाई न हो इसलिए एससी वर्ग को दिए 91849 गैस कनेक्शन

जंगल में वृक्ष कटाई न हो इसलिए एससी वर्ग को दिए 91849 गैस कनेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-20 05:08 GMT
जंगल में वृक्ष कटाई न हो इसलिए एससी वर्ग को दिए 91849 गैस कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जंगल व उसके आस-पास रहनेवाले लोग चूल्हा जलाने के लिए वृक्षों की कटाई करके लकडी की व्यवस्था करते है और इस परंपरा को खत्म करने के लिए जंगल के आस-पास रहनेवालों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते है। 2015-16 से 2018-19 तक अनुसूचित जाति के लोगों को 91 हजार 849 गैस कनेक्शन दिए गए। इसी तरह सामान्य वर्ग के लोगों को 77 हजार 105 गैस कनेक्शन दिए जाने का खुलासा आरटीआई में हुआ है। 
  
जंगल व जंगल के करीब रहनेवाले लोगों द्वारा चूल्हा जलाने से जंगल को नुकसान होने के साथ ही प्रदूषण भी फैलता है। जंगल पर होनेवाले दुष्परिणाम को कम करने के लिए संबंधित लोगों को गैस कनेक्शन देने की योजना है। गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए जाते है। इसका खर्च वन विभाग उठाता है। नागपुर विभाग के तहत 2015-16 से 2018-19 तक अनुसूचित जाति के 91849 लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। इसी तरह सामान्य वर्ग के लोगों को 77105 गैस कनेक्शन दिए गए। इसमें 2018-19 को दिए कनेक्शन का आंकडा नहीं है। वन विभाग ने इस पर करोड़ों रुपए कर्च किया है। 

एक साल में आदिवासियों को मिले 11231 गैस कनेक्शन 

जंगल पर पहला अधिकार आदिवासियों का माना जाता है और जंगल व उससे सटकर ज्यादातर अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोग रहते है। संयुक्त वन प्रबंधन समति की आेर से 2015-16 में अनुसूचित जनजाति के 11231 लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। 2016-17 से यह योजना राज्य सरकार के जिला वार्षिक योजना में शामिल हुई। जिला वार्षिक योजना के तहत एसटी समाज को गैस कनेक्शन दिए जाने का आंकडा वन विभाग के पास उपलब्ध नहीं है।

 

Tags:    

Similar News