सांप के काटते ही बेहोश हुई, जहरीला नहीं है, सुना तो होश में आ गई महिला

सांप के काटते ही बेहोश हुई, जहरीला नहीं है, सुना तो होश में आ गई महिला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-14 08:01 GMT
सांप के काटते ही बेहोश हुई, जहरीला नहीं है, सुना तो होश में आ गई महिला

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। एक बात चलन में है कि ज्यादातर लोगों की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि जहरीले सांप के काटने की दहशत से हो जाती है। पाटबाबा के जंगल में सोमवार को ऐसा ही वाक्या हुआ। यहां कुछ लोग लकड़ी काटने आए हुये थे, तभी एक महिला रजनी भूमिया को सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही महिला जोर से चीखी और बेहोश होकर गिर पड़ी। हादसा देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, तभी किसी ने सर्प  विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को सूचना दी। शर्मा ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सांप कुछ दूरी पर कुंडली मारे बैठा हुआ था, उसे पकड़कर देखा तो वह संक्रिय प्रजाति का निकला, जिसमें आई टॉपर जहर की मात्रा आम आदमी के मुंह की लार के बराबर ही होती है, जो खाना पचाने के काम आती है। उन्होंने तुरंत रजनी के मुंह में पानी के छींटे मारे और बताया कि इस सांप के काटने से कुछ नहीं होगा, तो वह तुरंत उठ खड़ी हुई। वहीं दूसरी तरफ सर्प विशेषज्ञ  शर्मा ने अधारताल थाने से सूचना मिलने पर जयप्रकाश नगर निवासी अशोक यादव के घर से रात में एक सांप पकड़ा। सांप पलंग के नीचे बैठा फुफकार रहा था, जिससे पूरा परिवार दहशत में था।  शर्मा ने सांप को पकड़कर पाटबाबा के जंगल में छोड़ दिया। 
 

छोटू चौबे का गुर्गा गिरफ्तार

छात्र पर जानलेवा हमले के बाद फरार रहने पर घोषित हुआ था इनाम, तीन पिस्तौलें जब्त, विजय नगर पुलिस की कार्रवाई विजय नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर इलाके में 6 माह पूर्व एक छात्र पर जानलेवा हमला करने के बाद, फरारी काट रहे अनिराज नायडू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनिराज गैंगस्टर छोटू चौबे का खास गुर्गा है, जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अनिराज के कब्जे से पुलिस ने 3 पिस्तौलें और 7 कारतूस भी जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि 21 दिसम्बर 2018 को शिव नगर निवासी यश कुमार दुबे नाम के छात्र पर अनिराज नायडूू, दुर्गेश विश्वकर्मा, साश्वत पांडे, शुभम यादव और यश पटेरिया ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया था। वारदात के बाद अन्य आरोपी तो गिरफ्तार कर लिए गए थे, लेकिन अनिराज लगातार फरारी काटता रहा, जिसके कारण एसपी ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Tags:    

Similar News