नागपुर मंडल के 3 कर्मचारियों को नोटिस, 25 जुलाई के बाद जाएगी नौकरी

नागपुर मंडल के 3 कर्मचारियों को नोटिस, 25 जुलाई के बाद जाएगी नौकरी

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-01 05:00 GMT
नागपुर मंडल के 3 कर्मचारियों को नोटिस, 25 जुलाई के बाद जाएगी नौकरी

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  लॉकडाउन के दौरान नरेंद्र मोदी ने तमाम कंपनियों, संस्थाओं से किसी को भी नौकरी से नहीं निकालने की अपील की थी। बावजूद इसके देशभर में लाखों लोग बेरोजगार हो गए। हास्यास्पद तो यह कि नरेंद्र मोदी की अपील का असर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) पर भी नहीं हुआ। सूत्रों की मानें तो देशभर में 500 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। नागपुर मंडल में भी 3 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। 25 जुलाई के बाद इनकी नौकरी भी नहीं रहेगी। ये तीन  कर्मचारी हॉस्पिटैलिटी और सुपरविजन के पद पर कार्य कर रहे हैं। इन्हें 26 जून को नोटिस जारी किया गया था। एक महीने के बाद यानी 25 जुलाई को इन्हें अधिकृत रूप से निकाल दिया जाएगा। उधर, सूत्रों का कहना है कि जिन कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने वाला है, उन्हें नोटिस दे दिया गया है।

जिम्मेदार हैं खामोश
 देशभर में कर्मचारियों को नोटिस दिए गए हैं। नागपुर विभाग पश्चिम जोन के अंतर्गत अाता है। इस संबंध में पश्चिम जोन के एचआरडी विभाग के एजीएम अनिल ताकसांडे से सोमवार 29 जून को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई। कोई रेस्पांस  नहीं मिलने पर मंगलवार 30 जून को फिर से फोन किया गया, पर कॉल उन्होंने नहीं उठाया। इसके बाद उन्हें एसएमएस कर इस पर प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया। फिर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 
 

Tags:    

Similar News