अब वॉट्सएप से भी टीकाकरण के लिए लिया जा सकेगा अपाइंटमेंट

वैक्सीनेशन अब वॉट्सएप से भी टीकाकरण के लिए लिया जा सकेगा अपाइंटमेंट

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-20 08:45 GMT
अब वॉट्सएप से भी टीकाकरण के लिए लिया जा सकेगा अपाइंटमेंट

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । राज्य सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को सरल बनाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन असिस्टेंट नाम से वॉट्सएप द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से अब कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का डाेज लेने के लिए अप्वाइटमेंट ले सकते है। इसके लिए वॉट्सएप नंबर 08591489232 का उपयोग किया जा सकेगा। इससे पहले वैक्सीन का डोज लेने के लिए कोविन एप अथवा वेबसाइट पर जाकर ही अप्वाइटमेंट लिया जा सकता था।

अब वॉट्सएप द्वारा भी अप्वाइटमेंट लिया जा सकेगा एवं ऑनलाइन बुकींग कर वैक्सीन ली जा सकेगी। फिलहाल यह सुविधा गोंदिया तहसील में गोंदिया शहर के लिए शुरू की गई है। ऑनलाइन बुकींग के लिए मरारटोली शाला गोंदिया का चयन किया गया है। जहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस केंद्र पर कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के पहले एवं दूसरे टीके लगाए जा सकेंगे। यहां प्रतिदिन दोनों वैक्सीन के 100 डोज उपलब्ध होंगे। यहां 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा सकते है।

 

Tags:    

Similar News