अब छिंदवाड़ा से भी इतवारी कोविड पार्सल स्पेशल ट्रेन

अब छिंदवाड़ा से भी इतवारी कोविड पार्सल स्पेशल ट्रेन

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-20 08:59 GMT
अब छिंदवाड़ा से भी इतवारी कोविड पार्सल स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी से चलने वाली कोविड पार्सल ट्रेन के लिए अब व्यापारी छिंदवाड़ा से भी 46 टन तक माल बुक कर सकते हैं। 22 जनवरी से दपूम रेलवे नागपुर मंडल से यह सुविधा शुरू कर रहा है। जिसमें छिंदवाड़ा से 2 बोगी उपलब्ध होंगी। जिसे इंजन के माध्यम से इतवारी-खड़कपुर कोविड स्पेशल से जोड़ा जाएगा। ऐसे में अब छिंदवाड़ा से पार्सल भेजने वालों को नागपुर आने की जरूरत नहीं रहेगी।

छिंदवाड़ा से जुड़ेगी दो बोगी
नागपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर की ओर से छिंदवाड़ा क्षेत्र के व्यापारीवर्ग को जनआवश्यक वस्तुओं, जैसे खाद्य सामग्री, फल-सब्जियां, दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में सुविधा देने के उद्देश से  22 जनवरी से छिंदवाड़ा से 2 पार्सल बोगी खड़गपुर तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन प्रति शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को छिंदवाड़ा तथा वापसी में प्रति शनिवार, सोमवार व बुधवार को खड़गपुर से चलेगी, जो इतवारी से चलने वाली इतवारी खड़गपुर- इतवारी कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन में जोड़ी जाएंगी।

आधा दर्जन विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ाई
रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनों  की अवधि बढ़ाई गई है। ट्रेन नं.- 02880 भुवनेश्वर-एलटीटी (सोमवार, गुरुवार)  1 फरवरी से 29 मार्च तक, ट्रेन नं.-02879 एलटीटी-भुवनेश्वर (बुधवार, शनिवार) 3 फरवरी से 31 मार्च तक, ट्रेन नं.-02866 पुरी-एलटीटी (मंगलवार) 2 फरवरी से 30 मार्च तक, ट्रेन नं.-02865 एलटीटी-पुरी (गुरुवार) 4 फरवरी से 1 अप्रैल तक, ट्रेन नं.-02857 विशाखापट्टनम-एलटीटी (रविवार) 7 फरवरी से 28 मार्च तक, ट्रेन नं.-02858 एलटीटी-विशाखापट्टनम (मंगलवार) 9 फरवरी से 30 मार्च तक चलेगी।

आगमन-प्रस्थान :  यह पार्सल ट्रेन छिंदवाड़ा से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी। सौंसर आगमन 07.55 बजे, प्रस्थान 08.10, इतवारी आगमन 10.10 बजे होगा। कोविड स्पेशल में जुड़कर आगे यह ट्रेन नियमित ठहराव व समय अनुसार चलेगी, जो अगले दिन खड़गपुर सुबह 08.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में इस ट्रेन का सौंसर आगमन 15.00 बजे होगा। छिंदवाड़ा 17.00 बजे पहुंचेगी। 

Tags:    

Similar News