नागपुर में अब होगा हाईड्रोलिक कचराघर का उपयोग

नागपुर में अब होगा हाईड्रोलिक कचराघर का उपयोग

Anita Peddulwar
Update: 2019-02-01 06:56 GMT
नागपुर में अब होगा हाईड्रोलिक कचराघर का उपयोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में पहली बार हाईड्रोलिक कचराघर का उपयोग होने जा रहा है। गांधीबाग गार्डन के पास इस कचराघर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी ने कहा कि गांधीबाग गार्डन के पास कचराघर न होने से हमेशा ही सड़क पर गंदगी पसरी रहती थी। अब इससे राहत मिलेगी। दयाशंकर तिवारी ने कहा कि शहर का यह पहला हाईड्रोलिक कचराघर है। इसमें एक साथ 10 गाड़ी कचरा जमा किया जा सकता है। इसकी वजन क्षमता 50 क्यूबिक मीटर कचरा है। अगर निचले स्तर तक कचरा भर जाता है तो इसमें ऊपर से कचरा डाला जा सकता है। सड़क पर पड़े रहने वाले कचरे की समस्या खत्म हो जाएगी। उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर, स्वास्थ्य समिति सभापति मनोज चापले, गांधीबाग जोन सभापति वंदना यंगटवार, नगरसेविका विद्या कन्हेरे, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, जोन सहायक आयुक्त अशोक पाटील, जोनल अधिकारी सुरेश खरे, उपअभियंता रवींद्र बुंदाडे, सुरेंद्र दुधे इस अवसर उपस्थित थे।

मनपा आयुक्त बांगर ने जोनल अधिकारी को कहा कि इस कचराघर से नियमित कचरा उठाया जाए और इसकी नियमित देखभाल की जाए। माह में एक बार पेंटिंग की जाए। स्वच्छ नागपुर संकल्पना में यह कचरा घर प्रत्यक्ष व उपयोगी है। शहर में अन्य जगह भी इस तरह के कचराघर बनाने का प्रयास मनपा करेगी। 

दुर्घटनाग्रस्त परिवार को 1 लाख का चेक देकर आर्थिक सहायता
नवनिर्माण   बहुउद्देशीय संस्था व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से दोसर भवन चौक पर आयोजन किया गया। नगरसेवक दयाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम में नगरसेवक एड संजय बालपांडे, विदर्भवादी नेता डा. दिलीप नरवड़ीया, गणेशपेठ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील गांगुर्डे, तहसील पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जाधव, सैनी ट्रैवल्स के संचालक बॉबी सैनी, रमण ठवकर, राजेश कुंभलकर, दिपाली शंभरकर  आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। एक सड़क दुर्घटना में परिवार के मुखिया आनंद लिंगायत की उपचार के दौरान मौत हो गई थी और परिवार पर भरण पोषण की समस्या आ गई। जिसे देखते हुए संस्था के विशेष प्रयास से परिजनों को 1 लाख का चेक अथितियों द्वारा सौंपा गया। संस्था व कार्यक्रम के संयोजक रवि गाड़गे पाटील, डा. शालिकराम चरडे, मोंटी गंटेचा, श्रीकांत माटे, अलीम खान, चंदू मोखारे सहित अन्य पदाधिकारियों ने अथितियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। संचालन मनोज मालवी ने किया। सफलतार्थ चंद्रेशसिंह ठाकुर, योगेश चौरिया, सुनील खंडेलवाल, चेतन वड़े, तुलसीराम बारापात्रे आदि ने प्रयास किया। 
 

Similar News