Coronavirus: ओडिशा में 50 तक पहुंची कोरोना मामलों की संख्या

Coronavirus: ओडिशा में 50 तक पहुंची कोरोना मामलों की संख्या

IANS News
Update: 2020-04-11 08:30 GMT
Coronavirus: ओडिशा में 50 तक पहुंची कोरोना मामलों की संख्या

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर (आईएएनएस)। ओडिशा ने में दो नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शुक्रवार को 298 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 296 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक राज्य सरकार में कुल 3547 परीक्षण किए हैं, जिनमें 3497 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 50 पॉजिटिव मामलों में से एक की मृत्यु हो गई, 12 ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 37 सक्रिय मामले हैं। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना के 10 मरीज ठीक हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई हैं। को बरामद किया और परीक्षण किया। 10 मरीजों में से पांच भुवनेश्वर, दो भद्रक और एक-एक कटक, जाजपुर और पुरी के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एर ट्वीट में कहा, यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 10 अन्य कोविड रोगियों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें पांच भुवनेश्वर, दो भद्रक और एक-एक कटक, जाजपुर और पुरी के हैं। डॉक्टरों और अन्य लोगों को बधाई, जिन्होंने उनका इलाज किया।

 

Tags:    

Similar News