अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 , बालक व नेता भी संक्रमित

अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 , बालक व नेता भी संक्रमित

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-05 07:49 GMT
अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 , बालक व नेता भी संक्रमित

 डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती में कोराना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितो की संख्या 65 पर पहुंच गई है।सोमवार की मध्य रात्रि में आई रिपोर्ट में शहर के एक नेता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।सोमवार की दोपहर तक जिला प्रशासन को प्राप्त हुए 54 रिपोर्ट में से खोलापुरी गेट निवासी 13 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।विशेष यह की इस बालक के घर का कोई भी सदस्य संक्रमित न होने के बावजूद भी यह बालक कैसे संक्रमित हुआ इस बात की तह तक प्रशासन पहुँचने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चार और लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब शहर में कोरोनाग्रस्त कुल मरीजों की संख्या 65 हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण अब शहर के दक्षिणी क्षेत्र से निकलकर अन्य परिसरों और ग्रामीण में अपने पैर पसार रहा है। बडनेरा, कंवरनगर और वरूड, शिराला, पुराना कॉटन मार्केट कोरोना संक्रमण के नए ठिकाने बन चुके है। अब तक मिले कुल 65 संक्रमित मरिजों में से 15 मरीज शहर के दूसरे हिस्सों के है। जबकि लगभग 50 मरीज शहर के दक्षिणी क्षेत्र के बताए गए हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। किंतु इसके बावजूद बीते एक सप्ताह में कोरोना मरिजों की संख्या में 5 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार 25 अप्रैल तक शहर में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या 12 थी। जो कि अब 65 तक पहुंच चुकी  है। शहर में अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है।इसके अलावा 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 50 पर उपचार शुरू है।शहर का एक नेता कोरोना का मरीज होने की बात मंगलवार की सुबह आग की तरह शहर सहित जिले भर में फैलने के बाद चर्चा का विषय है।

Tags:    

Similar News