नागपुर में कोरोना मरीजों  की संख्या 161 ,पांच और छह माह का शिशु भी शामिल

नागपुर में कोरोना मरीजों  की संख्या 161 ,पांच और छह माह का शिशु भी शामिल

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-04 16:24 GMT
नागपुर में कोरोना मरीजों  की संख्या 161 ,पांच और छह माह का शिशु भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  10 और सैंपल के पॉजिटिव आने के साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है। इनमें पांच माह और छह माह की बच्चियां शामिल हैं। मेयो में हुई जांच में दो नमूने पॉजिटिव आए हैं। ये 30 और 40 वर्षीय पुरुष हैं। इसके अलावा सतरंजीपुरा की ही एक महिला ,  एक डोबीनगर और एक मोमिनपुरा निवासी हैं। मेडिकल में पांच नमूने पॉजिटिव आए हैं। इनमें सतरंजीपुरा की पांच और छह माह की बच्चियां, 29, 31 वर्षीय महिलाएं और यशोधरानगर का एक सात वर्षीय बालक शामिल हैं। नीरी की लैब में भी दो नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। मेडिकल में पाए गए सभी मरीजों में किसी की कोई यात्रा या संपर्क सामने नहीं आए हैं। सभी एमएलए हॉस्टल में क्वारंटाइन थे। सभी के सैंपल रविवार को जांच के लिए मेडिकल भेजे गए थे । इसके साथ ही सोमवार को कुल छह मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें पांच मेयो से और एक मेडिकल से डिस्चार्ज हुए हैं। मेयो से डिस्चार्ज किए गए मरीजों में सतरंजीपुरा के तीन मरीजों में 11 वर्षीय बच्ची, 13 वर्षीय बालक और 40 वर्षीय पुरुष शामिल है। दो अन्य मरीजों में कुंदनलाल गुप्ता नगर का 15 वर्षीय बालक और शांतिनगर का 40 वर्षीय कैंसर मरीज शामिल है। 

कोरोना पीड़ित नहीं होने पर भी आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन  
सतरंजीपुरा की 35 वर्षीय महिला अपनी 12 वर्षीय पॉजिटिव बेटी के साथ 14 दिन मेडिकल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रही, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमित नहीं हुई। रविवार को मेडिकल से डिस्चार्ज हुई सतरंजीपुरा की 12 वर्षीय बच्ची के साथ उसकी मां आइसोलेशन वार्ड में रह रही थी। डिस्चार्ज किए जाने के पहले बच्ची के साथ-साथ मां की भी जांच भी की गई, जो निगेटिव आई है। सतरंजीपुरा के 68 वर्षीय मृत मरीज के पड़ोस में रहने वाले बच्ची के परिवार के दस लोगों को एमएलए हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें बच्ची के माता, पिता, दो भाई समेत अन्य परिजन शामिल थे। 20 अप्रैल को हुए जांच में बच्ची के अलावा सभी परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। महिला ने अपनी बेटी के साथ आइसोलेशन वार्ड में रहने का फैसला किया। वार्ड में उसने कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का सावधानी से पालन किया। फिलहाल मेयो में भी कोरोना पॉजिटिव 16 माह की बच्ची के साथ उसकी मां रह रही है, जो निगेटिव है। 

Tags:    

Similar News