नागपुर में बढ़ रही मृतकों की संख्या , 79 की मौत , 6996 केस- जानिए विदर्भ के आंकड़े

 नागपुर में बढ़ रही मृतकों की संख्या , 79 की मौत , 6996 केस- जानिए विदर्भ के आंकड़े

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-17 14:39 GMT
 नागपुर में बढ़ रही मृतकों की संख्या , 79 की मौत , 6996 केस- जानिए विदर्भ के आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सहित पूरे विदर्भ में कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। नागपुर में शनिवार को 79 लोगों की मौत हो गई जबकि 6996 नए केस सामने आए हैं। 5004 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से जहां मृतकों व संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है वहीं रिकवरी रेट घटने से शासन-प्रशासन भी चिंतित है।

अमरावती में 799 नए संक्रमित, 11 की मौत
अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 799  नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 11  कोरोना मरीजो की मृत्यु हुर्ई है। पिछले 24  घंटे में 92 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 50353  हो चुकी है। नए मिले संक्रमितों में 470 पुरुष व 329  महिलाएं हैं ।  

गड़चिरोली में 15 की मौत, 466 संक्रमित  
गड़चिरोली. जिले में शनिवार को कोरोना के चलते 15 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 466 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए,   218 मरीज कोरोनामुक्त हुए। बता दें कि, चंद्रपुर में शनिवार को पाए गये 466  कोरोना बाधितों में अब तक का सबसे बढ़ा आंकड़ा है। 

गोंदिया में 22 की मौत, 885 नए मरीज
गोंदिया में कोरोना की दूसरी लहर ने मौत का तांडव शुरु कर दिया है। लगातार बड़ी संख्या में मरीजों की मौत होने से हर कोई चिंता में नजर आ रहा है। शनिवार को 22  लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई और नए 885 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। यह  आंकड़े  नागरिकों में खौफ निर्माण कर रहे हैं 

यवतमाल में शनिवार को 1026 पाजिटिव मिले यहां कोरोना से 26 की मौत हुई है। 

वर्धा में 493 पाजिटिव सामने आए हैं जबकि 13 की मौत हुई है।

भंडारा में आंकड़ा सबसे तेजी से बढ़ रहा है यहां 1240 पाजिटिव मिले हैं। 23 लोग यहां कोरोना से जान गंवा चुके हैं। 

चंद्रपुर में 23 की मौत, 1593 नए कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई।  

Tags:    

Similar News