फ्लाइट से जर्नी करने वालों की संख्या 21 लाख पार, दो साल में 18 फीसदी बढ़ी

फ्लाइट से जर्नी करने वालों की संख्या 21 लाख पार, दो साल में 18 फीसदी बढ़ी

Anita Peddulwar
Update: 2018-10-05 06:41 GMT
फ्लाइट से जर्नी करने वालों की संख्या 21 लाख पार, दो साल में 18 फीसदी बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अगर पिछले दो साल की ही बात करें तो यात्रियों की संख्या में 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके विपरीत 2011-12 में 9.11 फीसदी विमान यात्रियों की कमी दर्ज की गई थी। वहीं कार्गो के समान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आए दिन नेताओं का भी लगा रहता है आना-जाना 
उपराजधानी में पिछले दो सालों में हवाई यात्रा कर आने वालों की चहल-पहल बढ़ी है। मतलब साफ है कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसमें बड़ी भूमिका यह भी है कि  राजनीति का गढ़ होने के कारण यहां हवाई यात्रा अफोर्ड करने वाले यात्रियों का आए दिन आना-जाना बना रहता है। देश की राजधानी दिल्ली और राज्य की राजधानी मुंबई दोनों को जोड़ने वाले विमानों की अच्छी कनेक्टिविटी है। इससे नागपुर हवाई कनेक्टिविटी के मामले में केन्द्र बिन्दु बना हुआ है। 

बड़ी कंपनियां भी एक वजह 
नागपुर का मिहान भी यात्रियों की संख्या बढ़ाने में योगदान दे रहा है। यहां संचालित होने वाली कंपनी से लेकर उनके कर्मचारी और मिहान में जगह तलाशने वाले लोगों का लगातार आना-जाना बना रहता है चूंकि यह सभी हवाई यात्रा को अफोर्ड करने वाली कैटेगरी से होते हैं, जिससे विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

कार्गो में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी
कार्गो को विदेश एक्सपोर्ट करने के लिए 2016-17 में 464 मीट्रिक टन माल भेजा गया था, जबकि वर्ष 2017-18 में 1024 मीट्रिक टन माल भेजा गया, जो पिछले साल के माल से दोगुना से भी अधिक है। हालांकि विदेश से इम्पोर्ट में विमानतल पिछड़ा हुआ है। वहीं, डोमेस्टिक में ही 2016-17 में 1777 मैट्रिक टन कार्गो भेजा गया था, जबकि 2017-18 में उससे अधिक 2124 मैट्रिक टन कार्गो भेजा गया। जबकि 2016-17 में 3685 मीट्रिक टन कार्गो नागपुर विमानतल पहुंचा था, जबकि 2017-18 में 4064 मीट्रिक टन कार्गो पहुंचा। 
 

Similar News