डॉ. बंग दम्पति को मिला ओफ्पी का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉ. बंग दम्पति को मिला ओफ्पी का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-07 16:34 GMT
डॉ. बंग दम्पति को मिला ओफ्पी का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गत 32 वर्षों से नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले के आदिवासियों को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सर्च संस्था के माध्यम से कार्य कर रहे डा. अभय और डा. रानी बंग को इस वर्ष लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड घोषित हुआ है। यह पुरस्कार ऑर्गनाईजेशन ऑफ फार्मस्युटिकल्स प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया (ओफ्पी) की ओर से आगामी 11 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित एक विशेष समारोह में उन्हें प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि, वर्ष 1986 से डा. बंग दम्पति सर्च संस्था के माध्यम से कुपोषण, बाल व माता मृत्यु पर कार्य कर रहे हैं। आज गड़चिरोली जिले के तकरीबन 134 गांवों में सर्च संस्था द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं। उनके द्वारा किए गए संशोधनों के बाद बाल और माता मृत्यु के प्रमाण में कमी भी आई है। कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए भी वे काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें इस वर्ष लाईफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Similar News