नागपुर में इंजन बेपटरी होने से टूटी ओएचई लाइन

नागपुर में इंजन बेपटरी होने से टूटी ओएचई लाइन

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-28 07:04 GMT
नागपुर में इंजन बेपटरी होने से टूटी ओएचई लाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेशन से यार्ड की ओर जा रहा इंजन बेपटरी हो गया।   घटना  के कारण ओएचई लाइन टूट गई। रेल यातायात बाधित होने की जानकारी है। इसके बाद ओएचई लाइन की मरम्मत तो एक घंटे के भीतर ही हो गई, लेकिन इंजन को वापस पटरी पर लाने के लिए 12 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार, शंटिंग इंजन 36081 सुबह करीब 6.30 बजे यात्री ट्रेन की रैक को लेकर अजनी यार्ड आ रहा था। इसी दौरान ओएचई मस्ट डीडी/51-835/23 के पास इंजन पटरी से उतर गया। पटरी का आखिरी हिस्सा तोड़ते हुए कुछ प्रतिशत बाहर भी निकल गया था। इंजन ट्रैक के पास लगे बैटरी केबिन को भी तोड़ गया। बताया गया कि शंटिंग के दौरान इंजन की रफ्तार भी थोड़ी ज्यादा थी। हालांकि 22 बोगियों की रैक में कोई रैक पटरी से नहीं उतरी थी। इंजन के पटरी से उतरने के कारण ओएचई लाइन टूट गई। करीब 1 घंटे में विद्युत सप्लाई सुचारु की गई।
 

Tags:    

Similar News