युगांडा से अमरावती आए दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव

ओमिक्रान की दहशत युगांडा से अमरावती आए दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-05 11:42 GMT
युगांडा से अमरावती आए दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  युगांडा से अमरावती आए दो संदिग्ध मरीजों की ओमिक्रॉन वैरिएंट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिससे ओमिक्रॉन ने अब अमरावती में दस्तक दे दी है लेकिन राहत की बात यह है कि दोनों मरीज अमरावती में उपचार कर ठीक होकर नागपुर लौट गए हैं। लेकिन दोनों की ओमिक्रॉन वैरिएंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नागरिकों को सतर्कता बरतने का आह्वान जिला प्रशासन ने किया है।

जिला शल्यचिकित्सक डाॅ. श्यामसुंदर निकम ने कहा कि नागपुर से आए तीन कोरोना बाधित व्यक्ति ओमिक्रॉन संदिग्ध होने से उन्हें सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया था। उनके नमूने नेशनल वाॅयरोलॉजी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। तीनों के उपचार को 10 दिन बीत गए है। पश्चात उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट रिगेटिव आने के कारण उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। यह मरीज युगांडा से नागपुर आए थे। नागपुर में वह पॉजिटिव आए थे लेकिन वहां से अमरावती में उपचार के लिए भर्ती हुए। ओमिक्रॉन पॉजिटिव आए व्यक्तियों में 31 वर्षीय पुरुष व 6 वर्षीय बालक का समावेश है। दोनों पिता-पुत्र उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं। उनकी हालत तंदुरुस्त है।  ओमिक्रॉन वैरिएंट अब अमरावती शहर में प्रवेश कर गया है।  इस कारण सभी को सतर्क रहना आवश्यक है। कोरोना की तरह मास्क का इस्तेमाल, साबुन से हाथ धोना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना तथा टीकाकरण और कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल जांच करने ऐसे पांच सूत्री का पालन करने का आह्वान जिला शल्यचिकित्सक श्यामसुंदर निकम ने किया है। 

Tags:    

Similar News