रिश्वत मामले में गिरफ्तार पुलिस हवलदार का एक दिन का पीसीआर

गड़चिरोली रिश्वत मामले में गिरफ्तार पुलिस हवलदार का एक दिन का पीसीआर

Anita Peddulwar
Update: 2022-12-05 09:38 GMT
रिश्वत मामले में गिरफ्तार पुलिस हवलदार का एक दिन का पीसीआर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। रिश्वत लेते धराये आरोपी पुलिस हवलदार पुलिस हवलदर शकील बाबू सैयद (50) को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी पुलिस हवलदार को एक दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।    बता दें कि, एक मामले शिकायतकर्ता के भाई को गिरफ्तार कर उन्हें जेल न भेजने तथा जमानत दिलवाने के लिए पुलिस हवलदार शकील बाबू सय्यद ने शिकायतकर्ता से 3 हजार 500 रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी से की। इस आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने शनिवार को गड़चिरोली पुलिस थाने की जांच कक्ष में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 3 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए  पुलिस हवलदार सय्यद को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले, पुलिसकर्मी प्रमोद ढोरे, राजू पदमगिरीवार, श्रीनिवास संगोजी, किशोर ठाकुर, संदीप उडाण, संदीप घोडमोडे, विद्या म्हशाखेत्री, तुलशीराम नवघरे ने की है।  
 

Tags:    

Similar News