यूपी से खजुराहो घूमने आए थे तीन साथी, तालाब में डूबने से एक की मौत

यूपी से खजुराहो घूमने आए थे तीन साथी, तालाब में डूबने से एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-18 11:49 GMT
यूपी से खजुराहो घूमने आए थे तीन साथी, तालाब में डूबने से एक की मौत

डिजिटल डेस्क, खजुराहो। पर्यटन नगर खजुराहो के भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन चंदेलकालीन शिवसागर तालाब के राजघाट में खजुराहो घूमने आए पर्यटक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। लवकुश मिश्रा पिता कन्हैयालाल मिश्रा उम्र 21वर्ष निवासी गौना थाना चांदपुर जिला फतेहपुर अपने साथियों अमित कुर्मी,राजेश यादव,राजा सोनी के साथ खजुराहो आया था। खजुराहो रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने के बाद चारों युवक ऑटो रिक्शा से सुबह 6 बजे खजुराहो शिवसागर तालाब पहुंचे और राजघाट पर नहाने लगे तभी लवकुश मिश्रा का सीढ़ी से पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में डूब गया। अपने साथी को  डूबते देख तीनों दोस्त जो तैरकना नहीं जानते थे, उन्होंनेे शोर मचाया और दौड़कर आसपास के लोगों को बताया। मगर जब तक स्थानीय लोग दौड़कर आए तब तक लवकुश मिश्रा की मौत हो चुकी थी। खजुराहो पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी।

कूटने नलजल योजना के निर्माण किया निरीक्षण
नगर परिषद राजनगर की अध्यक्ष  श्रीमती रचना विवेक उर्फ रिंकू पटेरिया द्वारा कूटने पोषक जलाशय के तहत हो रहे निर्माण एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत हो रहे सड़क निर्माण व नाली निर्माण योजना के साथ साथ आवास एवं नगर के सुंदरीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुरलीधर शुक्ला, सब-इंजीनियर अमितेश अवस्थी, रामस्वरूप शुक्ला, पेयजल योजना के एसडीओ, अधोसंरचना के इंजीनियर भी शामिल रहे। उक्त निरीक्षण में नगर परिषद के कर्मचारी एवं नगर के वार्डों के वार्ड पार्षद भी शामिल रहे। निरीक्षणों द्वारा काम की गुणवत्ता को बनाए रखने के कड़े  निर्देश दिए तथा कार्यों को समय सीमा में निपटाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ साथ राजनगर के कई वार्डों की जनता की नगर परिषद सम्बन्धी  समस्याएं भी सुनी एवं समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि कुटने पोषक जलाशय से नलजल योजना के तहत खजुराहो एवं राजनगर में टंकियां का निर्माण किया जा रहा है।

Similar News