एमपी के 11 जिलों में प्याज खरीदी बंद

एमपी के 11 जिलों में प्याज खरीदी बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-01 05:54 GMT
एमपी के 11 जिलों में प्याज खरीदी बंद

डिजिटल डेस्क, भोपाल. एमपी के 11 जिलों में शनिवार से समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी बंद हो जाएगी। राजधानी में शुक्रवार को प्याज बेचने के लिए टोकन लेने किसान नहीं आए। वहीं बाकी जिलों में खरीदी चलती रहेगी। इसके लिए शनिवार देर रात तक टोकन बांटे गए। अभी तक साढ़े छह लाख टन प्याज की खरीदी हो चुकी है। राशन दुकानों से प्याज दो रुपए किलोग्राम के हिसाब से कब से बेची जाएगी, ये आज तय होगा।

मार्कफेड के प्रबंध संचालक ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि एमपी में ज्यादा किसानों से प्याज खरीदी जा चुकी है। 11 जिलों में टोकन लेने के लिए किसान ही नहीं आए। जिन किसानों ने प्याज बेचने के लिए पंजीयन कराया है, उनसे प्याज ली जाएगी। अभी तक साढ़े छह लाख टन प्याज खरीदी गई है। साढ़े तीन लाख टन से ज्यादा का परिवहन हो चुका है। उधर, प्रमुख सचिव खाद्य केसी गुप्ता ने बताया कि जहां प्याज की खरीदी बंद हो चुकी है वहां राशन दुकान से बेचने को लेकर शनिवार को नीतिगत निर्णय लिया जाएगा।

इन जिलों में खरीदी बंद

हरदा, विदिशा, शिवपुरी, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन, रीवा, सागर, टीकमगढ़, मंदसौर, नीमच ।​

Similar News