मानसून जंगल सफारी की आनलाइन बुकिंग, ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के 13 पर्यटन गेट रहेंगे खुले

मानसून जंगल सफारी की आनलाइन बुकिंग, ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के 13 पर्यटन गेट रहेंगे खुले

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-15 04:28 GMT
मानसून जंगल सफारी की आनलाइन बुकिंग, ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के 13 पर्यटन गेट रहेंगे खुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ताड़ोबा की मानसून जंगल सफारी की बुकिंग ऑनलाइन होगी। पर्यटकों की भीड़ के कारण ऑफलाइन एंट्री बंद कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते 14 अप्रैल से सफारी बंद रखा गया था। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद 24 मई से इसे ऑफलाइन शुरू किया गया। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के कारण 15 जुलाई से मानसून सफारी को ऑनलाइन किया गया है। मानसून सफारी के लिए 14 बफऱ जोन में से कुल 13 जोन शुरू रहेंगे। इसमें आगरझरी, देवाडा-अडेगांव, जुनोना, कोलारा, मदनापुर, अलिझंझा, नवेगांव-रामदेगी निमढेला, पागडी, मामला आदि बफर जोन शामिल हैं।

Tags:    

Similar News