किचन से लेकर मेकअप तक ऑनलाइन प्रतियोगिता

किचन से लेकर मेकअप तक ऑनलाइन प्रतियोगिता

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-09 10:09 GMT
किचन से लेकर मेकअप तक ऑनलाइन प्रतियोगिता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना ने सार्वजनिक से लेकर निजी जिंदगी तक हर जगह अपनी पैठ बनाकर लोगों का रहन-सहन बदल दिया है। यानी किचन से लेकर मेकअप तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। थोड़ी नॉर्मल जिंदगी होने के बाद भी अभी लेडीज और बच्चे घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। एेसे में शहर की सोसाइटीज, कॉलोनियों और लेडीज ग्रुप में ऑनलाइन  स्पर्धा का ट्रेंड बढ़ा है। लेडीज घर में रहकर ही इसमें पार्टिसिपेट कर रही हैं। यानी ऑनलाइन प्रोग्राम्स की धूम मची हुई है। इन स्पर्धाओं में कई प्रतिभाएं भी िनखर कर सामने आई हैं। गत दिवस ब्यूटी क्वीन ग्रुप ने ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें कोई कपल चैलेंज में अपने हसबैंड के साथ फोटो शेयर कीं, तो किसी ने करवाचौथ के ब्यूटी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर प्राइज जीता। 

स्पर्धा का उद्देश्य मनोरंजन करना और प्रतिभा में निखार लाना है
लॉकडाउन से लेकर अब तक 9 से अधिक स्पर्धाएं और चैलेजेंस किए हैं, जिनका उद्देश्य लेडीज का मनोरंजन और उनकी प्रतिभा में निखार लाना है। सोशल मीडिया में कपल चैलेंज भी जोरों से चल रहा था। ऐसे में मैंने अपने ग्रुप की महिलाओं के लिए कपल चैलेंज कराया था। करवा चौथ के अवसर पर ब्यूटी क्वीन ग्रुप में ब्यूटी चैलेंज कराया, जिसमें लेडीज ने तैयार होकर अपने हसबैंड के साथ फोटो शेयर की। कोरोनाकाल में ऑनलाइन स्पर्धा के जरिए एक नई शुरुआत की है। बच्चे भी हमारे साथ इसमें हिस्सा लेते हैं। ब्यूटी क्वीन ग्रुप में 450 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो हमेशा कुछ नया करने की बातें कहती हैं।  प्रतीक्षा चौरसिया, उद्योजिका 

डिश की रेसिपी ग्रुप में रोज शेयर करना जरूरी है
^कोरोना मरीजों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। इसलिए हर हाल में सावधानी बरतना जरूरी है। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं। जिस तरह लॉकडाउन में सोसायटी की सभी महिलाएं ऑनलाइन गेम्स खेलती थीं, वो सिलसिला अभी भी बरकरार है। इसके साथ महिलाओं को हर रोज कोई न कोई डिश की रेसिपी ग्रुप में शेयर करना कंपलसरी है। इससे हर किसी को नई डिश सीखने को मिली। कुछ ही दिन में दिवाली आने वाली है, ऐसे में नाश्ते की रेसिपीज शेयर की जा रही है।  सुधा श्रीवास्तव, उद्योजिका
 

Tags:    

Similar News