आधारकार्ड अपडेट करने के नाम पर आनलाइन फ्रॉड

आधारकार्ड अपडेट करने के नाम पर आनलाइन फ्रॉड

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-27 08:05 GMT
आधारकार्ड अपडेट करने के नाम पर आनलाइन फ्रॉड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इमामवाड़ा क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बैंक के नाम पर फोनकर बैंक खाताधारक प्रशांत गडपाइले के बैंक खाते से 99 हजार 312 रुपए निकाल लिए। 

बैंक से बोल रहा हूं
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऊंटखाना, चंदन नगर, विनायक अपार्टमेंट फ्लैट नं. 304, चाैथी मंजिल नागपुर निवासी प्रशांत शाम गडपाइले (50) ने इमामवाड़ा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 16 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। आपका आधारकार्ड अपडेट करना है। अगर अपडेट नहीं किया गया तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। फोन करने वाले आरोपी ने प्रशांत से उनके बैंक खाते और डेबिट कार्ड की डिटेल हासिल कर ली। उसके बाद आरोपी ने ऑनलाइन पद्धति से उनके बैंक खाते से 99, 312 रुपए निकाल लिए। गुरुवार को उन्होंने इमामवाड़ा थाने में शिकायत की।  पुलिस ने इस मामले में धारा आरोपी के खिलाफ धारा  420 व सहधारा 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
जांच जारी है।

Tags:    

Similar News