नागपुर, अमरावती में सूखे जैसे हालात, जलाशयों में सिर्फ 21%पानी

नागपुर, अमरावती में सूखे जैसे हालात, जलाशयों में सिर्फ 21%पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-17 15:55 GMT
नागपुर, अमरावती में सूखे जैसे हालात, जलाशयों में सिर्फ 21%पानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बारिश न होने के कारण राज्य में जलाशयों का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है। नागपुर, अमरावती संभाग और मराठवाड़ा अंचल में स्थिति नाजुक हो गई है। तीनों में सूखे जैसे हालात होने के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं।

अधिकारिक आंकडों के मुताबिक, नागपुर संभाग के जलाशयों में बीते साल 51.54% के मुकाबले औसतन फिलहाल महज 21% पानी बचा है। वहीं अमरावती संभाग में पिछले साल 55.76% की तुलना में अभी 21.38% पानी ही उपलब्ध है। इसी तरह मराठवाड़ा अंंचल में 24.70% जलसंचय हुआ है। यहां पिछले साल 16 अगस्त को 28.52% पानी उपलब्ध था। हालांकि नासिक संभाग में पानी की स्थिति अच्छी है, लेकिन महाराष्ट्र भर के जलाशयों में बीते साल की तुलना में औसतन 9.56% पानी कम है। जलसंसाधन संभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में बड़े, छोटे और मध्यम कुल मिलाकर 3,247 बांध हैं। जिनमें फिलहाल 28,803 टीएमसी पानी उपलब्ध है। जलाशयों में इस वक्त 52.31% पानी उपलब्ध है। जबकि पिछले साल इस समय 61.87% पानी मौजूद था। अधिकारी के अनुसार नासिक संभाग में 58.53% पानी है, जबकि पिछले साल 59.62% पानी उपलब्ध था। पुणे संभाग में 72.56% और कोंकण संभाग में 89.52% पानी है। इन दोनों संभागोंं में पानी का स्तर बीते साल से 1% ज्यादा है।

Similar News