जिला परिषद में बवाल , पदभर्ती में 50% अंकों की अनिवार्यता का विरोध

जिला परिषद में बवाल , पदभर्ती में 50% अंकों की अनिवार्यता का विरोध

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-14 08:08 GMT
जिला परिषद में बवाल , पदभर्ती में 50% अंकों की अनिवार्यता का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद स्कूलों में केंद्र प्रमुखों की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों पर विवाद गर्मा गया है। बतौर केंद्र प्रमुख नियुक्ति के लिए बी.एड उत्तीर्ण उम्मीदवार को अंडर ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता की गई है। शिक्षक संगठन के अनुसार इस नियम से वरिष्ठ शिक्षकों में असंतोष है, क्योंकि उनकी बतौर केंद्र प्रमुख नियुक्ति का मार्ग बंद हो जाएगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण शिक्षक व शिक्षकेत्तर सेना ने जिला परिषद के मुख्याधिकारी योगेश कुंभेजकर से मुलाकात कर विरोध जताया है।  इस दौरान संगठन के शरद भंडारकर, मनोज घोडके, नारायण पेठे, राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राजकुमार वैद्य, राज्य शिक्षक परिषद के जुगलकिशोर बोरकर उपस्थित थे।

कम अंक वाले नहीं कर सकते हैं आवेदन
नागपुर जिले की 13 पंचायत समितियों के तहत केंद्र प्रमुखों के पद रिक्त हैं। करीब 6 वर्ष बाद इन रिक्त पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। हाल ही में जिला शिक्षा विभाग ने 95 प्रतिशत पद भरने को मंजूरी दी है, लेकिन इसके लिए अंडर ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंकों की अनिवार्यता की गई है। इससे कम अंक वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति नहीं है।


 

Tags:    

Similar News