जावेद अख्तर की शिकायत पर कंगना के खिलाफ जांच के आदेश

जावेद अख्तर की शिकायत पर कंगना के खिलाफ जांच के आदेश

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-19 13:31 GMT
जावेद अख्तर की शिकायत पर कंगना के खिलाफ जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस को जांच के निर्देश दिए है। कोर्ट ने यह निर्देश गीतकार जावेद अख्तर की ओर से की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद दिया है। इस विषय पर किए गए आवेदन में अख्तर ने रनौत पर उनके खिलाफ मानहानि पूर्ण बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इसलिए रनौत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 व 500 के तहत मुकदमा चलाने का निर्देश दिया जाए। 

शनिवार को मैजिस्ट्रेट आरआर खान के सामने इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान गीतकार अख्तर को ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता निरंजन मुन्दरगी ने कहा कि रनौत ने एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू के दौरान कथित तौर पर मेरे मुवक्किल के खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की है। यह इंटरव्यू फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा था। जिससे मेरे मुवक्किल का कोई संबंध नहीं था। फिर भी अनावश्यक रुप से मेरे मुवक्किल का नाम घसीटा गया। जबकि मेरे मुवक्किल का सुशांत मामले से कोई ताल्लुक नहीं है। फिर भी रनौत ने मेरे मुवक्किल के खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की। जिससे उनकी मुवक्किल की साख को धक्का लगा है। इसलिए नियमानुसार इस मामले की जांच के निर्देश दिए जाए।  इन दलीलों को सुनने के बाद मैजिस्ट्रेट ने जुहू पुलिस को अख्तर की ओर से शिकायत में किए गए दावों की जांच करने को कहा और अपनी रिपोर्ट 16 जनवरी 2021 तक पेश करने का निर्देश दिया।  

Tags:    

Similar News