10 कंडक्टर और दो ड्राइवरों के निलंबन के आदेश जारी

अमरावती के वरुड में 10 कंडक्टर और दो ड्राइवरों के निलंबन के आदेश जारी

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-16 06:53 GMT
10 कंडक्टर और दो ड्राइवरों के निलंबन के आदेश जारी

डिजिटल डेस्क, वरूड़(अमरावती)। एसटी महामंडल को सरकार में शामिल करने की मांग को लेकर रापनि कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इससे महामंडल का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कर्मचारी अपने निर्णय पर अड़े रहने से सरकार ने हड़ताल में शामिल चालक व वाहक को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की है। अमरावती जिले के अन्य डिपाे के कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश मिलने के बाद वरूड़ डिपाे के 10 वाहक और दो चालकों को भी निलंबित करने के आदेश पहंुचते ही कर्मचारियों में खलबली मची है। आंदोलन में वरूड़ डिपाे के करीब 275 चालक, वाहक और कर्मचारी शामिल हुए है। पिछले 10 दिनों से वरूड़ डिपो से एक भी बस नहीं निकली है। जिसकी वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। इसलिए अब सरकार ने निलंबन की कार्रवाई शुरू की है। 
 

Tags:    

Similar News