उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में दिव्यांग शिविर का आयोजन

पन्ना उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में दिव्यांग शिविर का आयोजन

Sanjana Namdev
Update: 2022-11-19 08:17 GMT
उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में दिव्यांग शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में कलेक्टर के आदेशानुसार विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 19 दिव्यांग छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। जिनमें से दो अस्थि बाधित छात्राएं अनामिका चतुर्वेदी तथा प्रतीक्षा तिवारी, छात्र प्रियांशु मंडल, सत्यम अहिरवार, रवि गौड़ पात्र पाए गए। श्रवण बाधित में छात्र रामभगत पात्र पाए गए। जिला चिकित्सालय से विकासखंड स्तरीय शिविर में अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. ओ.पी. मोर, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.पी. प्रजापति, नेत्र चिकित्सक डॉ. सौरभ त्रिपाठी उपस्थित रहे। मेडिकल बोर्ड से संबंधित राजू सिरोलिया एवं डीआरडीसी से सरिता सिंह सामाजिक न्याय विभाग पन्ना से उपस्थित रहीं। दिव्यांग शिविर जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती साधना अवस्थी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जडिया एवं समग्र शिक्षा अभियान एपीसी श्रीमती भारती श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती जान्हवी खरे के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। दिव्यांग शिविर के संयोजन का कार्य विद्यालय के वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। पंजीयन का कार्य   शिव मोहन सिंह, संजय अग्रवाल तथा आशीष गौतम द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News