तीसरी लहर से निपटने ऑक्सीजन की जरूरत हुई पूरी : पालकमंत्री

तीसरी लहर से निपटने ऑक्सीजन की जरूरत हुई पूरी : पालकमंत्री

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-20 10:37 GMT
तीसरी लहर से निपटने ऑक्सीजन की जरूरत हुई पूरी : पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए 480 मीट्रिक टन आक्सीजन की जरूरत पूरी कर ली गई है। तमिलनाडु से 125 मीट्रिक टन का  ऑक्सीजन जम्बो टैंक शहर पहंुचा। यह जम्बो टैंक शासकीय मनोरुग्णालय परिसर में स्थापित किया जाएगा। 1 करोड़ 96 लाख खर्च आएगा आैर  15 दिन में ऑक्सीजन स्टाक करने की व्यवस्था की जाएगी। 

विभागीय आयुक्तालय के सभागृह में कोरोना के संबंध में उपाय, टीकाकरण व तीसरी लहर के बारे में बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बैठक में समीक्षा हुई।  बैठक में विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., जिलाधीश आर. विमला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. भृशूंड़ी, डॉ. सरनाईक, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय  के अधिष्ठाता, स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जयस्वाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, मनपा उपायुक्त राम जोशी, उद्योग सहसंचालक धर्माधिकारी उपस्थित थे। 
 
डेंगू पर विशेष ध्यान दें 
बारिश में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। शहर में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। हर घर की जांच व रोगियों पर तुरंत समुचित उपचार करने के निर्देश उन्होंने दिए। डेंगू के ग्रामीण में 118 व शहर में 87 रोगी मिले हैं। 
 
            

Tags:    

Similar News