एसटी की बसों में पंढरपुर तक जाएगी पालकी  

एसटी की बसों में पंढरपुर तक जाएगी पालकी  

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-19 13:53 GMT
एसटी की बसों में पंढरपुर तक जाएगी पालकी  

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर सोलापुर के पंढरपुर में पालकी ले जाने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) की तरफ से बसें उपलब्ध कराई जाएगी। 19 जुलाई को राज्य की 10 प्रमुख पालकी के लिए एसटी की बसें दी जाएंगी। जिसमें वारकरी अपने जिले से पालकी लेकर पंढपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी मंदिर के लिए रवाना हो सकेंगे। शनिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि कोरोना संकट के कारण इस साल भी वारकरियों को पैदल पालकी यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वारकरियों को पालकी के लिए एसटी बस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसके अनुसार 19 जुलाई को एसटी बसों में पालकी पंढरपुर की ओर रवाना होगी। संबंधित संस्थानों की ओर से मांग के अनुसार मुफ्त में एसटी बसों को उपलब्ध कराया जाएगा। परब ने बताया कि पालकी पंढरपुर के वाखरी तक एसटी बस में जाएगी। इसके बाद वारकरी वाखरी से पालकी पैदल पंढरपुर के मंदिर तक जाएंगे। एसटी महामंडल के विभाग नियंत्रक अपने जिले के संस्थान और ट्रस्टी को पालकी के लिए बस उपलब्ध कराएंगे। एसटी बस में यात्रा के दौरान वारकरियों को सैनिटाइजर और मास्क महामंडल की ओर से दिया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News