महिला एवं बाल विकास विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ में पन्ना जिला तृतीय स्थान पर

पन्ना महिला एवं बाल विकास विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ में पन्ना जिला तृतीय स्थान पर

Sanjana Namdev
Update: 2022-11-19 10:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क पन्ना। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रदर्शित महिला एवं बाल विकास विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं की माह अगस्त 2022 की जिलेवार जारी कम्पोजिट रैंकिंग में पन्ना जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक शाह ने कलेक्टर संजय कुमार मिश्र को पत्र प्रेषित कर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा कलेक्टर पन्ना द्वारा  विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को भी बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा प्रबंधन विभाग के राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के निगरानी के लिए सीएम डैशबोर्ड पोर्टल संचालित किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News