महाराष्ट्र ने साथ दिया तो पवार प्रधानमंत्री बन सकते हैं- पटेल 

महाराष्ट्र ने साथ दिया तो पवार प्रधानमंत्री बन सकते हैं- पटेल 

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-12 14:16 GMT
महाराष्ट्र ने साथ दिया तो पवार प्रधानमंत्री बन सकते हैं- पटेल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अगर पूरे महाराष्ट्र ने साथ दिया तो राकांपा सुप्रीमो शरद पवार प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हमारा पवार को प्रधानमंत्री बनाने का सपना पूरा हो सकता है। शनिवार को पवार के जन्मदिन पर यशवंतराव चव्हाण सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पटेल ने कहा कि पवार ने अपने जीवन का 80 वर्ष पूरा कर लिया है लेकिन हम उन्हें जिस पद पर देखना चाहते थे वो पद अभी तक नहीं मिल सका है। अब हम जब पवार का 85 वां जन्मदिन मनाएंगे तो उस वक्त यह सपना साकार होना चाहिए। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और पूरे महाराष्ट्र को ताकत के साथ खड़ा रहना पड़ेगा। मुझे विश्वास है कि पवार देश का नेतृत्व कर सकते हैं।

 पटेल ने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के 36 सांसद और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के 25 सांसद जीत सकते हैं तो महाराष्ट्र के 48 सांसद पवार के पीछे क्यों नहीं खड़े रह सकते हैं? जिस दिन पवार के पीछे मजबूती से पूरा महाराष्ट्र खड़ा होगा तो वो दिन दूर नहीं जहां पर हम पवार को देखना चाहते हैं। इससे पहले पटेल ने पवार के जन्मदिन पर एक लेख लिखकर कांग्रेस की आलोचना की थी। जिसमें पटेल ने कहा था कि पवार दो बार प्रधानमंत्री बनने से चूक गए। वे कांग्रेस की दिल्ली की दरबारी राजनीति के कारण प्रधानमंत्री नहीं बन सके। वे साल 1991 और 1996 में प्रधानमंत्री पद के स्वभाविक उम्मीदवार थे। इस पर पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि हम लोग जब कांग्रेस में थे उस समय जो घटनाएं हुई थी उसी के बारे में मैंने लेख में लिखा है। 

Tags:    

Similar News